Kal ka Mausam: कड़ाके की ठंड के साथ होगी दिसंबर की शुरुआत, कल से 10 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

Kal ka Mausam: उत्तर भारत में दिसंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा राज्यों में घना कोहरा जमने का भी अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | November 28, 2024 3:49 PM
an image

Kal ka Mausam: नवंबर के आखिरी दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी बढ़ गयी है. यूपी-बिहार, हरियाणा, पंजाब से लेकर बिहार और झारखंड में जोरदार सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हो सकती है. पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत कई और राज्यों में तापमान गिर गया है.

कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट

उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी छा रहा है. 10 से ज्यादा राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है. दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में घना कोहरा जमने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर के बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर बुधवार को बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बर्फबारी का अंदेशा जताया है. हिमपात के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में और इजाफा होगा.

यूपी में गिरेगा पारा

उत्तर प्रदेश में पछुआ पवन के कारण सर्दी काफी बढ़ गयी है. वहीं पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा के कारण लोगों को सिहरन महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक दो दिनों में सर्दी और बढ़ेगी साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी जमेगा.

बिहार में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड

बिहार के कई जिलों में घना कोहरा जम रहा है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई और जिलों में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. हालांकि फिलहाल राजधानी पटना और दक्षिण बिहार में हल्का कोहरा रहेगा.

झारखंड में छाए रहेंगे हल्के बादल

झारखंड में सर्दी का पारा गिर रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश का अनुमान नहीं हैं. मौसम शुष्क रहेगा. रांची मौसम केंद्र का अनुमान है कि 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आसमान में हल्के बादल रहेंगे.

Also Read: Cyclone Fengal Tracker : तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ा चक्रवाती तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version