Weather Forecast: 4 से 6 डिग्री तक बढ़ जाएगा पारा, Heat Wave अलर्ट, जानें 21 से 26 अप्रैल का मौसम
Weather Forecast: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गर्मी का पारा चढ़ रहा है. IMD ने भीषण गर्मी की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है.
By Pritish Sahay | April 21, 2025 4:39 PM
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के साथ तेज हवा ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. रामबन में भयंकर बारिश से आई बाढ़ के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं. पूर्वी और उत्तरी पूर्वी भारत के कई राज्यों में भी बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. इधर, उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों खास कर मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है. बिहार, यूपी, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा.
4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है तापमान
मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि इस सप्ताह के अंदर उत्तर भारत में गर्मी का पारा 4 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मध्य भारत और पूर्वी भारत में भी तापमान में इजाफा होगा. पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. कई इलाकों में लिए विभाग ने हीट वेव अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली में गर्मी का पारा चढ़ा
दिल्ली में बीते दिनों की बादल और तेज हवा के बाद एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है. रविवार को दिल्ली में जबरदस्त गर्मी पड़ी. रविवार को पीते तीन सालों में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पारा सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा. पिछली बार शहर में इतना अधिक न्यूनतम तापमान 2022 में रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. सोमवार को भी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है.
भारत में अगले सात दिनों का मौसम का हाल
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 6 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
मध्य भारत और गुजरात में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की उम्मीद है.
पूर्वी भारत में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
हीट वेव अलर्ट
21 से 26 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में IMD ने हीट वेव अलर्ट जारी किया है.
21 से 25 अप्रैल मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में हीट वेव अलर्ट
22 से 25 अप्रैल के बीच हरियाणा, ओडिशा में लू चलने की संभावना है.
22 से 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव की स्थिति रह सकती है.
23 से 25 अप्रैल को पंजाब के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी के साथ लू की संभावना
25 से 26 अप्रैल को बिहार और झारखंड में हीट वेव की स्थिति रहेगी.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 21, 2025
भीषण बारिश का दौर भी जारी
भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. वहीं कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों. पूर्वोत्तर राज्य, और दक्षिण भारत के कई इलाके मौसम की मार झेल रहे हैं. आंधी बारिश का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय में बारिश जारी है. कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा का दौर जारी है.