Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से यानी आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त किया है. इसकी वजह से कई राज्यों के मौसम में बदलाव नजर आने की संभावना है. जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | December 11, 2023 8:39 AM
feature

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आज एक बार फिर रिकॉर्ड किया गया है.

आइएमडी के मुताबिक शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात बिहार में औसत तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. करीब 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है. अगर विक्षोभ ने बिहार की तरफ जोर पकड़ा तो बिहार में कुछ और ठंड बढ़ सकती है.

उत्तर प्रदेश के मौसम ने चक्रवाती बारिश के बाद तेजी से करवट ली है. दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, प्रदेश में अगले 24 घंटे में पारे में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 और 16 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं., सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा.

झारखंड में चक्रावती तूफान का असर खत्म होने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जिसने गलन बढ़ा दी है. कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 16 दिसंबर तक राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.

उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर से आ रही ठंड हवा से कनकनी में और अधिक बढ़ोतरी का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. इस हवा के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी.

मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से यानी आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस कारण प्रदेश से कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं वहीं कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इससे राजस्थान भी प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यदि 11 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version