Weather Forecast: झारखंड में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी पड़ रही है. झारखंड में आज बारिश के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को अभी भी ठंड लग रही है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | February 12, 2024 8:07 AM
an image

दिल्ली-एनसीआर में ठंड

दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी भी लोगों को लग रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी के बाद 20 और 21 फरवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है. यानी आपको फरवरी में भी ठंड कम नहीं होगी. यहां लोग अभी भी ठंड को दूर करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे के बीच लो विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी

हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों समेत कई हिस्सों में शीतलहर का दौर जारी है. मौसम कार्यालय ने 17 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर

उत्तरी सर्द हवाओं के प्रभाव से राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप नजर आ रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 12 फरवरी की शाम से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर एक्टिव हो सकता है. इसके असर से 13-14 फरवरी को कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बेमौसम बारिश

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने विदर्भ के अधिकांश हिस्सों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी और बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में बारिश की 51 से 75 प्रतिशत संभावना है.

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है. आकाश में बादल छा गये हैं. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि सोमवार से बारिश की संभावना है. 15 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, 12 फरवरी को राज्य के उत्तरी क्षेत्र (पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रांची, रामगढ़ और लोहरदगा) में बारिश के आसार हैं. 13 और 14 फरवरी को कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

यूपी में होगी बारिश

यूपी में आज से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है. 13 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 14 फरवरी को भी बूंदाबादी और बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार,12 से 13 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 12 से 14 फरवरी के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version