Weather Forecast: दिल्ली में यलो अलर्ट, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today- उत्तर प्रदेश-बिहार के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में अब भी सर्दी लोगों को परेशान कर रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मौसम पर नजर आ रहा है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | February 6, 2024 8:07 AM
an image

दिल्ली-एनसीआर में यलो अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो, आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली में बादल आकाश में नजर आएंगे. धूप और छांव की लुकाछिपी देखने को मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर के लिए छह फरवरी को यलो अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा वाले इलाके में आज सुबह कोहरा छाया नजर आया. आसमान साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है. विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. अगले छह दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

राजस्थान का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम में आये बदलाव की वजह से अगले दो तीन दिन में न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री गिरावट हो सकती है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा नजर आ सकता है.

साफ रहेगा मौसम झारखंड का मौसम

देश के उत्तरी हिस्से से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है. इससे झारखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. 11 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण छह फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान किया गया था. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में बारिश हुई. खासकर पलामू प्रमंडल में इसका असर दिखा.

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. पटना में मंगलवार की सुबह कुहासा नजर आया. अगले तीन दिनों तक बारिश के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. दिन भर घने बादल के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार 6 फरवरी यानी मंगलवार को पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ता नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सोमवार की शाम तक कमजोर पड़ चुका है जिसके बाद पछुआ हवा शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. दिन में तो धूप लोगों को राहत देगी लेकिन रात से सुबह तक तापमान में औसत तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version