उत्तर भारत में शीतलहर
उत्तर भारत के कई इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो भारत के मैदानी इलाकों में 10 फरवरी से 14 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़त नजर आ सकती है.
झारखंड में बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो, झारखंड के कई इलाके में 12 व 13 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. इन दिनों आकाश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम की बात करें तो यहां बर्फीली पछुआ के कुछ थमने के आसार हैं. ऐसे में शाम से ठंड काफी कम हो सकता है. सप्ताह के अंतिम दिन यानी शनिवार से मौसम पूरी तरह सामान्य होने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक शनिवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 12 फरवारी से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने का पूर्वानुमान है.
यूपी के मौसम में होगा बदलाव
यूपी में ठंड से लोगों को इस सप्ताह राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 13 फरवरी तक धूप निकलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके बाद फिर से मौसम में कुछ बदलाव होगा और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 9 फरवरी को बारिश के आसार हैं जबकि ओडिशा में 11 और 12 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 10 से 14 फरवरी को बारिश के आसार हैं.
महाराष्ट्र में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 फरवरी को जबकि मराठवाड़ा में 9 से 11 फरवरी को बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से होगी मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. 10 फरवरी से विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी