दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है. आज सुबह भी ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राजधानी दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके बाद दो दिसंबर को आसमान साफ रहेगा. लेकिन तीन और चार दिसंबर को फिर से आंशिक बादल छा सकते हैं. पांच दिसंबर को फिर से आसमान साफ रह सकता है जिसके बाद ठंड बढ़ेगी.
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) in the 'Severe' category in Delhi as per the Central Pollution Control Board (CPCB)
— ANI (@ANI) December 1, 2023
(Visuals from AIIMS, shot at 7:15 am) pic.twitter.com/uFHnrda0U0
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछार की संभावना है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में चार दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में उत्तरी तटीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में दिख रहा निम्न दबाव क्षेत्र का एक दिसंबर तक कम दबाव के रूप में और केंद्रित होने की संभावना है जो धीरे-धीरे यह तीन दिसंबर तक एक चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाएगा. चक्रवाती तूफान के चार दिसंबर की सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचने के आसार है.
हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां के ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई है. स्थानीय मौसम कार्यालय की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, एक दिसंबर को मध्य और निचली पहाड़ियों में कहीं-कहीं बारिश और ऊंची पहाड़ियों में कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी और उसके बाद शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है.
बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. अभी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र ने बताया है कि चार दिसंबर तक ऐसी ही स्थिति रहेगी.
उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे ठंड का असर बढ़ रहा है. बारिश और धूप ना निकलने की वजह से गुरुवार को अन्य दिनों की अपेक्षा दिन में ज्यादा ठंड रहा. शुक्रवार और शनिवार को भी उत्तर प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और बिहार, छत्तीसगढ़ और आंतरिक आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी