Weather Forecast : निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल और झारखंड शिफ्ट, जानें देश के किन राज्यों में होगी बारिश

Weather Forecast Today LIVE : राजधानी दिल्ली (delhi weather) में आज तड़के ही बारिश शुरू हो गई जिससे सुबह का मौसम और भी सुहाना हो गया. इधर, मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों व गुजरात के कई इलाकों में आज मध्यम से भारी बारिश(rain) की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से झारखंड(jharkhand weather) में मानसून सक्रिय है. बिहार (bihar rain ,flood) में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग परेशान हैं, इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 11:22 PM
feature

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE : राजधानी दिल्ली (delhi weather) में आज तड़के ही बारिश शुरू हो गई जिससे सुबह का मौसम और भी सुहाना हो गया. इधर, मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों व गुजरात के कई इलाकों में आज मध्यम से भारी बारिश(rain) की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से झारखंड(jharkhand weather) में मानसून सक्रिय है. बिहार (bihar rain ,flood) में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग परेशान हैं, इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में कुछ ऐसा है हाल

पिछले दो दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी की तपिश से आमजन को मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह हुई रिमझिम बारिश ने राहत पहुंचाई. बारिश से दिनभर मौसम में ठंडक बनी रही। उमस भरी गर्मी से परेशान आमजन को झमाझम बारिश से राहत मिली है. ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया है. बच्चे और युवाओं ने बारिश का आनंद लिया. सम्‍भल के अलावा, मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा में भी बारिश हुई। मुरादाबाद शहर में बारिश से सीवर लाइन ही धंस गई. इसकी चपेट में एक कार भी आ गई.

जानें उत्तराखंड के मौसम का हाल

देहरादून में सुबह घने बादलों और हवाओं के बाद झमाझम बारिश शुरू. शहर के प्रमुख इलाकों में तेज बारिश. कई मुख्य मार्गों पर जलभराव हुआ. मौसम विभाग ने दून में आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं, मसूरी में भारी बारिश के कारण मसूरी-देहरादून हाईवे कोल्हूखेत के समीप पानी वाले बैंड पर यातायात के लिए बंद है.

मुम्बई में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उपमहानिदेशक के. एस. होसालिकर ने बताया कि मुम्बई और पड़ोसी जिले ठाणे में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है, इसी वक्त गणेश उत्सव की शुरुआत होगी

निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ शिफ्ट

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बिहार की जगह छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ शिफ्ट होता नजर आ रहा है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली हवाएं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र सीवान, छपरा, गोपालगंज से होते हुए झारखंड की तरफ निकल रही हैं.

गुरुवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज दिन में और बारिश होने की संभावना है. विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है.

दिल्ली में भारी बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली,इससे शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में और बारिश होने की संभावना है.

मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में भारी से बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान

मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में अगले चार से पांच दिन में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

रुदौली तहसील के कई गांवों में पानी भर गया

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से रुदौली तहसील के कई गांवों में पानी भर गया है.

बिहार में नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार में, गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक जैसी प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 16 जिलों में 81.59 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश

झारखंड के गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

यहां आज होगी हल्की से मध्यम बारिश

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, पलवल, होदल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बरसाना, सोनीपत और इनके आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है.

अगले दो घंटे में यहां होगी बारिश

बागपत, संभल, चंदौसी, गलौटी, सियाणा, बुलंदशहर, जट्टारी, खैर, खुर्जा, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बवाल, नारनौल, नूंह, सोहना, खतौली, अमरोहा, मुरादाबाद, चांदपुर, महम, हांसी में अगले 2 घंटे में बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है.

यहां होगी बारिश

कोसली, बावल, नूंह, सोहना, पलवल, होडल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.

भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए 'भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने' की संभावना व्यक्त की है.

दिल्ली में बारिश

राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले दो दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. यहां मंगलवार को दिन में कई बार घने काले बादल छा गए, लेकिन इसके बावजूद तेज बारिश का इंतजार ही रहा.

बिहार में अलर्ट

बिहार में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. ताजा अलर्ट में कहा गया है कि पटना समेत राज्य के 28 जिलों में बुधवार से अच्छी बारिश होगी.

झारखंड में बारिश

झारखंड के कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. आज राजधानी रांची समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 61 हुई

केरल में मंगलवार को तीन और शव बरामद होने से राज्य में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई.

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं हैं.

बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत

ओडिशा में बारिश में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत मिले. सबसे अधिक प्रभावित मलकानगिरी जिले में 321 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 933 गांव प्रभावित हुए हैं.

भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version