Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी बर्फबारी और बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर 3.1 किमी तक बना हुआ है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 16 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आ सकता है.

By Amitabh Kumar | December 14, 2023 7:45 AM
an image

दिल्ली में आज सुबह तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जिस वजह से सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिन चढ़ने के साथ आकाश में बादल छाए नजर आ सकते हैं. 16 दिसंबर तक आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई जहां पारा लुढ़ककर शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो 15 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन वीकेंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा के कई आदिवासी बहुल जिलों में पारा काफी नीचे चला गया जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा. गुरुवार को राज्य में कई स्थानों पर रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में दो जनवरी तक शीत लहर की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां के कई जिलों में पछुआ हवा के चलने से शाम होते ही कनकनी महसूस होने लगी है. पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रात व दिन के तापमान में अभी और गिरावट होगी. इससे ठंड बढ़ेगी. बीते चार दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव आया है. दो दिनों से चल रही पछिया हवा ने ठंड बढ़ा दी है.

झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के सभी जिलों में ठंड बढ़ चुकी है. रांची का न्यूनतम तापमान सात डिग्री से भी नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले पांच दिनों के दौरान झारखंड में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में गलन में इजाफा हुआ है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. प्रदेश में 14 दिसंबर को घने कोहरे की स्थिति देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, विभाग ने 19 दिसंबर तक क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार गुरुवार को लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में और तमिलनाडु, केरल में एक या दो स्थानों पर और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्य कोहरा छाया नजर आ सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version