Weather Forecast: छठ के दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें अहमदाबाद का वेदर जहां होना है फाइनल मैच

Weather Forecast: बिहार और झारखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों में आज आस्था का पर्व छठ धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है छठ के दिन आपके राज्य का मौसम...अहमदाबाद का वेदर भी जानें जहां होना है फाइनल मैच...

By Amitabh Kumar | November 19, 2023 7:57 AM
feature

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किये हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज आंशिक बादल छाए नजर आ सकते हैं. सोमवार से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानी आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. तो मुकाबले से पहले आइए जानें कैसा रहेगा यहां का मौसम. द वेदर चैनल जो जानकारी दी हे उसके अनुसार, फाइनल मैच साफ आसमान के नीचे खेला जाएगा और लोग इसका आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकेंगे.

राजधानी दिल्ली में आज सुबह की शुरूआत धुंध के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार यहां का मौसम आज मुख्यत: साफ रहेगा. सोमवार से ठंड बढ़ सकती है. अगले एक सप्ताह में दिल्ली में ठंड और बढ़ने की सुभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं लक्षद्वीप, दक्षिणी कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

झारखंड के कई जिलों में आंशिक बादल छाए नजर आ रहे हैं. रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो 19 और 20 नवंबर को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 21 व 22 नवंबर को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.

छठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार के लिए विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version