पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
स्काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा. ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं निचले पहाड़ी क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है.श्रीनगर, अवंतीपोरा और शोपियां में 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कई इलाकों में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं.
ठंड में हो सकता है जोरदार इजाफा
पश्चिमी विक्षोभ के आने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के भी मौसम में बदलाव दिखेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के तेवर तल्ख होंगे. वहीं मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है. दिल्ली-यूपी समेत आस पास के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
कई इलाकों में छा सकता है घना कोहरा
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में कोहरा और धुंध छाए रहेगा. कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा. मौसमी बदलाव के कारण बारिश की संभावना नहीं है.
Also Read: Cyclone Alert: भारत की तरफ बढ़ रहा खतरनाक तूफान, भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन होगी दस्तक