मुख्य बातें
Weather Report LIVE, 12 August-मौसम विभाग (IMD Alert) ने कहा है कि देश में कमजोर मानसून (Monsoon 2021) का मौजूदा दौर अगले पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है. पूर्वी भारत तथा उत्तर प्रदेश और बिहार (jharkhand,bihar,up,bengal, delhi rain) के कुछ हिस्सों में तेज बारिश 14 अगस्त तक होने की उम्मीद है.
लाइव अपडेट
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 13 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 13 और 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश नहीं
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में अगले छह से सात दिनों के दौरान दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यहां 12-14 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना
अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में छिटपुट से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 12-15 अगस्त के दौरान और हिमाचल प्रदेश में 12-14 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना है.
किन्नौर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
भूस्खलन की चपेट में आने से दस लोगों की मौत
खराब मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि 13 को बचा लिया गया, वहीं कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भूस्खलन के समय इलाके में बारिश नहीं हुई थी.
यहां कमजोर बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 15 अगस्त तक उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और इससे सटे मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों (तमिलनाडु और केरल के बाहर) में कमजोर बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 16 अगस्त से प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी.
तमिलनाडु और केरल में छिटपुट से व्यापक वर्षा होने की संभावना
अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में छिटपुट से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 11-14 अगस्त के दौरान तमिलनाडु में और 11-12 अगस्त के दौरान केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में गंगा समेत कई नदियां उफान पर, कई शहरों में घुसा पानी, पटना में हालात अभी कंट्रोल में
उत्तर प्रदेश और बिहार के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और बिहार के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश 14 अगस्त तक रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 10 अगस्त के बीच देश में सामान्य से 5 फीसदी कम बारिश हुई. आईएमडी के पूर्वी और पूर्वोत्तर प्रभाग ने 12 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की है, जबकि उत्तरपश्चिम भारत और मध्य भारत के मौसम कार्यालय ने क्रमशः माइनस 2 और 7 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की है.
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की संभावना
12-14 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 12 से 13 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में भी कछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसमें कहा गया है कि 12-14 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा जारी रहने की संभावना है और 12 अगस्त को बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी