Rain Alert: फरवरी के महीने में ही देश के कई हिस्सों में गर्मी का अहसास होने लगा है. उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे दिन के समय धूप में गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बनी हुई है. इस बीच, पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के संकेत मिल रहे हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड फिर से बढ़ सकती है. आइए जानते हैं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार देशभर में मौसम का हाल.
तापमान में उतार-चढ़ाव
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में 16 से 19 फरवरी के बीच न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (15.02.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 15, 2025
YouTube : https://t.co/gbxu2DBfe0
Facebook : https://t.co/4MRH3GPhGk#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/KTK1BDGu6m
पश्चिमी भारत में गर्मी, पूर्वी भारत में गिरा पारा
बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा, जबकि पंजाब और पूर्वी राजस्थान में यह सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. इसके अलावा, कर्नाटक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा और केरल में भी तापमान सामान्य से अधिक है. वहीं, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में रात के तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी ओर, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़, 15 की मौत, 10 घायल, देखें वीडियो
पूर्वोत्तर में चक्रवातीय हलचल
IMD के अनुसार, नागालैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. इसके प्रभाव से 15 से 21 फरवरी के बीच उत्तर-पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. 15, 16 और 19 फरवरी को गरज और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. असम और मेघालय में 19 फरवरी को तेज बारिश हो सकती है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, दक्षिण पंजाब और पाकिस्तान के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. इस कारण हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में 15 फरवरी को भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, 17 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 17 से 21 फरवरी के बीच बर्फबारी और बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राजस्थान में 17 से 19 फरवरी और पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: पापा सलाम वालेकुम… ये मेरी आखिरी कॉल, क्या फांसी पर चढ़ जाएगी भारत की बेटी?
तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
घने कोहरे की चेतावनी
IMD ने कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. ओडिशा के कई इलाकों में 16 फरवरी तक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 17 फरवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 10 फरवरी को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम था. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी-पश्चिमी भारत के अन्य हिस्सों में यह 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दिन में मौसम साफ हो गया. पश्चिमी दिशा से 20-22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. 16 से 18 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है.
इसे भी पढ़ें: Google और इंटरनेट पर सिर्फ एक गलत सर्च और सीधा जेल! जानिए कैसे?
देश के विभिन्न हिस्सों में फरवरी के मध्य में ही गर्मी और ठंड के मिश्रित प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. जहां उत्तर और पश्चिम भारत में तापमान बढ़ रहा है, वहीं पूर्व और दक्षिण भारत में कुछ इलाकों में हल्की ठंड बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय गतिविधियों के कारण उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है, जिससे ठंड और गर्मी का मिश्रित प्रभाव बना रहेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी