Weather Update: फरवरी के अंतिम सप्ताह में बसंती बयार चलने लगी है. सुबह और शाम को ठंडक महसूस हो रही है जबकि दोपहर में गर्मी बढ़ रही है. मार्च के आगमन के साथ मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है और विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक है. पिछले कुछ दिनों में मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ है. 24 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 26 फरवरी तक हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, तापमान में वृद्धि के कारण गर्मी का एहसास होने लगेगा.
पूर्वोत्तर भारत में चक्रवातीय प्रभाव के चलते अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में तेज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर पहाड़ी राज्यों पर होगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में भीषण गर्मी पड़ने वाली है और फरवरी के अंत से मार्च जैसी गर्मी महसूस होने लगेगी.
Updated Nowcast Map for thunderstroms mainly over North Odisha and Gangetic West Bengal. Refer to https://t.co/OCn8AyGFSI @ndmaindia @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/JobMEoGD1C
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 22, 2025
राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र समेत कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. संगरिया में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. इस दौरान संगरिया में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. 23 फरवरी से तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: 26-27 फरवरी को स्कूल-ऑफिस बंद, जानें वजह
उत्तर प्रदेश में अगले दिनों का मौसम
उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वाराणसी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश की संभावना कम है. लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, मेरठ, बहराइच और सीतापुर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 23 और 24 फरवरी को मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा.
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 फरवरी से 16 जिलों में बारिश की संभावना है. खासकर उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, जमुई, गया, सुपौल, किशनगंज और अन्य जिलों में बिजली गिरने और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain) की संभावना है.
दिल्ली और एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में 24 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह 8:30 बजे तक आर्द्रता का स्तर 93% दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: अंडा या पनीर कौन है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद!
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 177 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
कश्मीर का मौसम
कश्मीर में ताजा बर्फबारी और बारिश दर्ज की जा रही है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में पिछले दो दिनों से हिमपात हो रहा है. अनंतनाग, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. 25-28 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
हरियाणा और पंजाब का मौसम
हरियाणा और पंजाब में 24 फरवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. 25 और 26 फरवरी तक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. करनाल, पानीपत और कैथल में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. IMD ने अगले 48 घंटों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश जारी है. डलहौजी, पांगी, भरमौर और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है. डलहौजी के ऊंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड और लक्कड़ मंडी में करीब 1 फीट तक बर्फबारी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो से तीन दिन तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
कहां सबसे ज्यादा गर्मी?
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और गुजरात में गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है. केरल में भीषण गर्मी के चलते लू और सनबर्न का अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: सास-बहू में महायुद्ध! लात-घूंसे, झोटा झोटी, पटकी पटका, देखें वीडियो
सनबर्न से कैसे बचें?
सनबर्न सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के कारण होता है, जिससे त्वचा झुलस जाती है. इससे बचने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करें और धूप में कम से कम समय बिताएं.
बदलते मौसम में सावधानी
मौसम के बदलाव के कारण सर्दी-खांसी और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. दिनभर में 7-8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके. हर्बल चाय का सेवन भी फायदेमंद रहेगा.
कोल्ड डे क्या है?
जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए, तो इसे ‘कोल्ड डे’ माना जाता है. कश्मीर और हिमाचल में अभी भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. कुल मिलाकर, भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, तो वहीं कई जगहों पर गर्मी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: पेशाब के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए खतरा! जानें सही तरीका
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी