दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार और झारखंड में भारी बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट, जानें Mausam का हाल

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में आज बारिश की संभावना है.

By Pritish Sahay | August 23, 2024 7:07 AM
an image

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा और अजमेर सहित चार जिलों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. भारी बारिश के कारण मिजोरम के आइजोल और कोलासिब में तीन दिनों से स्कूल बंद हैं. वहीं त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल, असम, लक्षद्वीप में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

दिल्ली में आज से फिर शुरू हो सकता है बारिश का सिलसिला
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. गुरुवार को हल्की बारिश के कारण दिल्ली में फिर से उमस भरी गर्मी सताने लगी है. ऐसे में अगर आज बारिश होती है तो मौसम फिर से सुहाना हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बक्सर, कैमूर, रोहतास समेत कई जिलों में भारी बारिश
बिहार में बीते दिनों मानसून (Bihar Weather) की जोरदार बारिश हुई है. कई जिलों में बारिश ने नदियों और तालाबों पर उफान पर ला दिया है. हालांकि धीरे-धीरे मानसून कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया समेत कुछ और जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

गोरखपुर समेत 15 से ज्यादा जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर
यूपी में 15 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, देवरिया, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, हरदोई, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर और शाहजहांपुर के आसपास के इलाके में लगातार बारिश होगी. विभाग ने 24 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान के कोटा और अजमेर सहित चार जिलों में भारी बारिश
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में कोटा और अजमेर सहित चार जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम केंद्र जयपुर ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने उदयपुर, टोंक, सिरोही, करौली, जोधपुर, डूंगरगढ व चित्तौड़गढ़ जिले आज भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की संभावना है.

भारी बारिश के कारण मिजोरम में स्कूल बंद
मिजोरम की राजधानी आइजोल और कोलासिब जिले में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण बीते तीन दिनों से आइजोल और कोलासिब में स्कूल बंद है. वहीं भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि मिजोरम में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा.

त्रिपुरा में बारिश और भूस्खलन के कारण 10 लोगों की मौत
त्रिपुरा में भी बारिश का कहर है. रविवार से भूस्खलन और बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. एक शख्स अभी भी लापता है. भारी बारिश के कारण कम से कम 32,750 लोगों ने 330 राहत शिविरों में शरण ली है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी त्रिपुरा और सिपाहीजाला शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है. कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

आज कहां होगी बारिश
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार आज मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिमी असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान- निकोबार द्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘उनका मनोविज्ञान ही चरमरा गया है’

Kolkata Doctor Case: पुलिस की भूमिका पर SC के सवाल, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version