Weather Update: पलट गया मौसम का मिजाज, कहीं धूप तो कहीं बारिश… जानें अपने राज्य का हाल

Weather Update: देशभर में मौसम ने अपना रुख तेजी से बदल लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश, तेज हवाओं, बिजली गिरने और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू की चेतावनी दी गई है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिली, लेकिन रविवार को फिर तेज धूप ने तापमान बढ़ा दिया.

By Ayush Raj Dwivedi | May 12, 2025 8:03 AM
feature

Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश, आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ क्षेत्रों में तापमान में तेज बढ़ोतरी और लू की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज हवाओं और हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन रविवार को एक बार फिर तेज धूप ने परेशान किया. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज से आंधी और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिन तक राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

उत्तर भारत में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

12 मई को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इन राज्यों में तेज हवाएं चल सकती हैं. मध्य प्रदेश में भी अगले 24 घंटों के लिए तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश के आसार

12 से 15 मई के बीच मध्य महाराष्ट्र में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. 15 मई को कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

अगले 4 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है, जिसकी गति 50 किमी/घंटे तक पहुंच सकती है. 12 से 14 मई के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी, जबकि 13 और 14 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की आशंका है. 13 मई को मेघालय में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version