Weather Updates : दिल्ली में आज हल्की बारिश के साथ ही बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जब मानसून के कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ेगा. बारिश के कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां अगले 24 घंटों के दौरान मानसून के फिर जोर पकड़ने की संभावना है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य की कुछ स्थानों पर वर्षा हुई. इस दौरान मिर्जापुर, दुद्धी (सोनभद्र) तथा मवाना (मेरठ) में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. केंद्र का मानना है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वर्षा का यह सिलसिला 11 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है.
बंगाल की खाड़ी निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार में आने की उम्मीद है. जिस वजह से 10 सितंबर से बिहार के दक्षिण हिस्से में स्थित पटना, गया, बेगूसराय सहित 19 जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश हो सकती हैं. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह से धूप खिली हुई है. हालांकि सूबे के कई जिलों में आकाश में हत्के बादल नजर आ रहे हैं. राज्य के कुछ स्थानों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
यूपी का मौसम जिस तरह से बदल रहा है उससे सब हैरान हैं. मानसून 17 सितंबर के बाद भी जारी रहने की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यहां तेज हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. शुक्रवार 10 सितंबर को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना है.
Also Read: Daily Weather Alert: आज आपके शहर में कैसा है मौसम, बारिश या धूप के आसार, देखिए मौसम अपडेट
हिमाचल प्रदेश के चार जिलों शिमला, चंबा, कांगड़ा और किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है. यहां शुक्रवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सूबे में 15 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने 11 सितम्बर तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 12 और 13 सितम्बर के मौसम में भी विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं, लेकिन अभी आगे के लिए अलर्ट नहीं है.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी