Weather Updates: 15 अक्टूबर पार होते-होते देश के अधिकांश राज्यों में ठंड की दस्तक शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार पूरा अक्टूबर महीना खत्म हो गया है और नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है लेकिन उत्तर भारत समेत देश के कई और राज्यों में सर्दी की आहट नहीं हुई है. आईएमडी ने कहा है कि भारत में इस साल अक्टूबर का महीना साल 1901 के बाद से सबसे अधिक गर्म रहा है. औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी सर्दी के बारे में कोई संकेत नहीं है. विभाग ने नवंबर में भी मौसम गर्म रहने का ही पूर्वानुमान जाहिर किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव प्रणालियों के कारण मौसम में ठंडक नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि इसी कारण नवंबर शुरू होने के बाद भी मौसम अभी भी गर्म है.
1901 का टूटा रिकॉर्ड
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अक्टूबर में औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तापमान 1901 के बाद से देश में सबसे गर्म तापमान है. जबकि सामान्य तापमान 25.69 डिग्री सेल्सियस होता है. न्यूनतम तापमान भी पूरे देश के सामान्य तापमान 20.01 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 21.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
कब शुरू होगी ठंड
आईएमडी निदेशक ने कहा कि आने वाले दो सप्ताह तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी. कम से कम अगले दो सप्ताह तक उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर ही बना रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी.
Long Range Forecast for Rainfall and Temperature for November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 1, 2024
Probability forecast of Maximum Temperature over India during November 2024@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/44ExGeqfkN
दक्षिण भारत में होगी बारिश
उत्तर भारत में 15 नवंबर के बाद से ही ठंड की दस्तक होगी वहीं नवंबर में दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी प्रायद्वीप में उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण नवंबर महीने में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो सकीत है. मौसम कार्यालय ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
आज होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज केरल और माहे के अलावा तमिलनाडु में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.
Also Read: Jammu Kashmir News: गैर कश्मीरियों पर फिर टारगेट अटैक, आतंकियों ने बडगाम में दो मजदूरों को मारी गोली
Assembly Election 2024 : डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी, बागियों को घर-घर जाकर मना रहे हिमंता, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी