West Bengal By Election 2025 : कालीगंज विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर, बारिश में छाता लेकर वोट देने पहुंचे वोटर

West Bengal By Election 2025 : पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां बारिश के बीच लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 19, 2025 10:01 AM
feature

West Bengal By Election 2025 : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह  सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. एक वीडियो न्यूज एजेंसी PTI ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि वोटर बारिश के बीच वोट करने पहुंच रहे हैं. उसके हाथ में बारिश से बचने के लिए छाता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार, जानें

उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 14 कंपनी को तैनात किया गया है. मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा. तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का समर्थन प्राप्त है.

मतगणना 23 जून को

उपचुनाव में तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मतगणना 23 जून को होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version