पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से CM ममता बनर्जी नाराज, ई-बाइक से सचिवालय पहुंची दीदी

बंगाल (West Bengal) के सियासी संग्राम में बीजेपी (BJP) को खुली चुनौती देती दिख रही हैं. एक दिन पहले हुगली में सभा के दौरान ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को दानव और अमित शाह (Amit Shah) को दैत्य कह डाला था. बात आगे बढ़ी और गुरुवार को ममता बनर्जी ई-बाइक ( Mamata Banerjee E-Bike ) से सचिवालय पहुंच गई. चुनावी साल में ममता बनर्जी का ई-बाइक (E-Bike) पर सवार होना बड़ा संदेश था. खासकर बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol-Deisel) की कीमत पर ममता बनर्जी ने ई-बाइक की सवारी से बीजेपी से लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला जरूर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 2:39 PM
feature

बंगाल (West Bengal) के सियासी संग्राम में बीजेपी (BJP) को खुली चुनौती देती दिख रही हैं. एक दिन पहले हुगली में सभा के दौरान ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को दानव और अमित शाह (Amit Shah) को दैत्य कह डाला था. बात आगे बढ़ी और गुरुवार को ममता बनर्जी ई-बाइक ( Mamata Banerjee E-Bike) से सचिवालय पहुंच गई. चुनावी साल में ममता बनर्जी का ई-बाइक (E-Bike) पर सवार होना बड़ा संदेश था. खासकर बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol-Deisel) की कीमत पर ममता बनर्जी ने ई-बाइक की सवारी से बीजेपी से लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला जरूर कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version