West Bengal Train Fire: पश्चिम बंगाल पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

West Bengal Train Fire: पश्चिम बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर के गैसल रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन तुरंत रूक गई. फौरन आग पर काबू पा ली गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By ArbindKumar Mishra | May 20, 2025 7:11 PM
feature

West Bengal Train Fire: ट्रेन हादसे पर उत्तर दिनाजपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने कहा, “ड्राइवर और गार्ड की समय पर प्रतिक्रिया के कारण ट्रेन को रोक दिया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.”

ट्रेन की इंजन में क्यों लगी आग?

आग क्यों और कैसे लगी, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने कहा, आग क्यों लगी? ये तो अभी नहीं बता चल पाया है. रेलवे के अधिकारी जांच करेंगे, तब पता चल पाएगा.

जलकर खाक हुई ट्रेन की इंजन

आग लगने के बाद ट्रेन की इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इंजन से आग की तेज लपटें निकल रही थी. जिसे फौरन काबू कर लिया गया. ट्रेन को गाइसल स्टेशन के पास रोक दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version