ममता सरकार की बढ़ी मुसीबतें, BJP नेताओं पर हमले को लेकर राज्यपाल धनखड़ ने अमित शाह को भेजी रिपोर्ट, गृह मंत्रालय ने उठाया ये कदम
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को बंगाल में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर कथित हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है और कहा कि सुरक्षा काफिले के लिए अपर्याप्त थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 12:40 PM
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को बंगाल में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर कथित हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है और कहा कि सुरक्षा काफिले के लिए अपर्याप्त थी. राज्यपाल की रिपोर्ट में बंगाल में जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा की कमी का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब गुरुवार को उन पर हमला किया गया था तो उस समय सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजाम थे.
The events that happened yesterday are most unfortunate. They are a slur on our democratic fabric: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar https://t.co/98RyRQ10gv
वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया. इस बीच, गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को समन भेजा है. रिपोर्ट में, राज्यपाल धनखड़ ने कहा है कि स्थानीय पुलिस को सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए और गुरुवार की घटना के दौरान, प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई.
उन्होंने आगे कहा है कि बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का काफिले पर हमला हुआ था, वो वे पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे. भाजपा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथ होने का आरोप लगाया है.