फ्लाइट के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग से पहले “PAN PAN PAN” क्यों कहा?

IndiGo Flight Emergency Landing : दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एयरबस ए320नियो विमान को इंजन में खराबी के कारण मुंबई में रात 9:53 बजे आपात स्थिति में उतारा गया. एक इंजन में खराबी के कारण इसका रूट बदल कर इसे मुंबई लाया गया.

By Amitabh Kumar | July 17, 2025 8:23 AM
an image

IndiGo Flight Emergency Landing : दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 के पायलट ने आपात स्थिति में “PAN PAN PAN” डिक्लियर किया. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को बताया. एयरबस A320neo विमान में 191 लोग सवार थे. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान विमान भर रहा था, लेकिन बीच रास्ते में इंजन में खराबी आने के कारण इसे मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान रात 9:53 बजे सुरक्षित उतार लिया गया. 

‘PAN PAN PAN’ का क्या होता है मतलब

मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि यह घटना तब हुई जब इंडिगो की फ्लाइट भुवनेश्वर के लगभग 100 नौटिकल मील उत्तर में उड़ान भर रही थी. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “पायलट ने इंजन नंबर 1 में खराबी के कारण ‘PAN PAN PAN’ घोषित किया, जो एक ऐसी आपात स्थिति का संकेत है जो जानलेवा नहीं होती लेकिन तुरंत ध्यान की जरूरत होती है.”

यह भी पढ़ें : Air India Plane Crash Report: 21 जुलाई तक बोइंग की सभी विमानों की होगी जांच, AAIB रिपोर्ट पर DGCA की बड़ी कार्रवाई

हालांकि इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट डायवर्जन एक तकनीकी खराबी के कारण हुआ. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, “16 जुलाई 2025 को दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रही फ्लाइट 6E 6271 में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी पाई गई. नियमानुसार, विमान को डायवर्ट किया गया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. एयरलाइन ने किसी भी यात्री को नुकसान न होने की पुष्टि की.

विमान रात 9:53 बजे सुरक्षित लैंड कर गया

करीब रात 9:32 बजे फ्लाइट क्रू ने मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्जन की अनुमति मांगी. एक दूसरे अधिकारी ने बताया, “तभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार एंबुलेंस और फायर टेंडर को तैयार रखा गया और उन्होंने विमान को बे तक सुरक्षित रूप से फॉलो किया. हालांकि, विमान रात 9:53 बजे सुरक्षित लैंड कर गया, जोकि अपनी अनुमानित समय से दो मिनट पहले था.” सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. एयरलाइन यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version