प्लेन के Black Box का क्या होता है रंग काला या फिर ऑरेंज?

Colour Of Black Box: अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद से ही ब्लैक बॉक्स की चर्चा खूब हो रही है. कई लोग इसके बारे में जानना भी चाहते हैं. लेकिन हम आपको आज ब्लैक बॉक्स के रंग के बारे में बताएंगे आखिर ये काला होता है या फिर ऑरेंज?

By Ayush Raj Dwivedi | June 20, 2025 2:36 PM
an image

Colour Of Black Box: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. लंदन जा रहा यह विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था. विमान हादसे की वास्तविक वजह जानने के लिए अब ब्लैक बॉक्स में कैद है. कई लोगों को लगता है आखिर ब्लैक बॉक्स है क्या और क्या इसका रंग होता है.

क्या है ब्लैक बॉक्स और क्यों है जरूरी?

ब्लैक बॉक्स असल में दो रिकॉर्डिंग डिवाइसेज़ का कॉम्बिनेशन होता है –

  • फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR)
  • कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR)

FDR इंजन प्रदर्शन, फ्लाइट पाथ, ऊंचाई, थ्रस्ट और अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी देता है. CVR पायलटों की बातचीत, अलार्म, मैकेनिकल नॉइज़ और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हुई बातचीत रिकॉर्ड करता है. इस डिवाइस की मदद से यह पता चल सकता है कि हादसे से ठीक पहले विमान में तकनीकी गड़बड़ी, इंजन फेल, पक्षी की टक्कर, या फिर मानवीय गलती तो नहीं हुई थी.

ऑरेंज रंग का ब्लैक बॉक्स, फिर नाम ‘ब्लैक’ क्यों?

ब्लैक बॉक्स को आमतौर पर नारंगी रंग में पेंट किया जाता है ताकि मलबे के बीच इसे आसानी से देखा जा सके. लेकिन फिर भी इसे “ब्लैक बॉक्स” कहा जाता है, क्योंकि 1950 के दशक में इसके शुरुआती मॉडल में काले रंग की फोटो-फिल्म तकनीक का इस्तेमाल होता था. यह डिवाइस एक डार्क रूम की तरह काम करता था, जिसमें रौशनी नहीं पहुंच पाती थी.

एयर इंडिया ने कैंसिल किए अपने कई विमान

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद भारतीय विमानन क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. हादसे के बाद से एयरलाइनों के संचालन पर गंभीर असर पड़ा है और इसी कड़ी में एअर इंडिया ने शुक्रवार को 8 उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। कंपनी ने इसकी वजह रखरखाव और परिचालन संबंधी चुनौतियों को बताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version