Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे

Robert Vadra : जांच एजेंसी ईडी जल्द ही रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ तीनों मामलों में संबंधित विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालतों में आरोप-पत्र दाखिल करेगी. इस बीच जानें रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी को लेकर क्या कहा? वे तीसरे दिन पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे हैं.

By Amitabh Kumar | April 17, 2025 11:29 AM
an image

Robert Vadra : कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे. उनके साथ  प्रियंका गांधी भी दिखीं. इससे पहले गुरुग्राम भूमि मामले में ईडी के समन और उनसे पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “…पूछताछ जारी है. ये वही पुराने सवाल हैं जिनका मैंने 2019 में जवाब दिया था. इनका कोई आधार नहीं है. कुछ भी गलत नहीं किया गया है. बीजेपी के सीएम (मनोहर लाल) खट्टर ने मुझे इस मामले में दो बार क्लीन चिट दी थी. तो, वे मुझे क्यों बुला रहे हैं? उसी दिन (नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ) आरोपपत्र दाखिल करना बीजेपी का राजनीतिक प्रचार और ईडी का दुरुपयोग है.”

ईडी जल्द ही मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामलों में आरोप-पत्र दाखिल कर सकती है

ईडी कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धनशोधन के तीन अलग-अलग मामलों में जल्द ही आरोप-पत्र दाखिल कर सकता है. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है. ईडी ने बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर (गुरुग्राम) में एक भूखंड के लिए किए गए सौदे में कथित पैसों के लेनदेन में गड़बड़ी से जुड़ा है. ईडी ने पिछले दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के दो अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ की थी.

मुझे निशाना बनाया गया : रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि उन्हें गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. यदि वह बीजेपी में रहते तो शायद कुछ और ही देखने को मिलता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version