Rahul Gandhi Dress: कब-कब अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में आये राहुल गांधी?

'कांग्रेस के युवराज' राहुल गांधी इन दिनों अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच वह ठंड में अपनी हाफ टी-शर्ट को लेकर खबरों में छाये हुए हैं. यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं-

By Rajeev Kumar | December 29, 2022 3:16 PM
an image

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. लेकिन अभी हम राहुल गांधी की भारत जोड़ाे यात्रा के बारे में नहीं बात नहीं करेंगे. हम बात करेंगे उनकी ड्रेस के बारे में, जिनकी वजह से वह अक्सर चर्चा में आ ही जाते हैं.

‘कांग्रेस के युवराज’ राहुल गांधी इन दिनों अपनी टी-शर्ट की वजह से चर्चा में हैं. पिछले दिनों वह दिल्ली में नजर आये. इस समय जहां दिल्ली सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुईं. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लग रही.

राहुल गांधी को इतनी ठंड में एक हाफ T-Shirt पहने देख, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती, तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अभी टी-शर्ट ही चल रही है. जब टी-शर्ट काम नहीं आयेगी तब देखेंगे. अपने इस जवाब के साथ राहुल गांधी ने लोगों को यह बता दिया कि उन्हें ठंड नहीं लग रही है और टी-शर्ट से ही उनका काम चल रहा है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ाे यात्रा पर हैं. 3570 किलोमीटर लंबी इस भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य लोगों को जोड़ना है. राहुल गांधी की यह यात्रा अब तक 9 राज्यों के 46 जिलों से गुजर चुकी है. 108 दिनों में यह यात्रा 3000 किलो मीटर का सफर तय कर चुकी है. अब केवल 570 किमी की यात्रा शेष रह गई है.

बहरहाल, हम राहुल गांधी की ड्रेस की बात कर रहे थे. अभी कुछ महीने पहले ही राहुल गांधी की टी-शर्ट से जुड़ी एक खबर वायरल हुई थी, जिसके बारे में दावा किया गया था कि इसकी कीमत 40 हजार रुपये से भी ज्यादा है. सोशल मीडिया में राहुल गांधी की यह बेशकीमती टी-शर्ट काफी चर्चा में रही थी.

इससे साथ ही राहुल गांधी एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में तब आये, जब उनकी पहनी हुई जैकेट सोशल मीडिया में वायरल हुई. इसे लेकर किसी यूजर ने दावा किया कि इसकी कीमत 60 हजार रुपये है. यही नहीं, ऐसे कई मौके आये, जब राहुल गांधी अपनी ड्रेस और उसकी कीमत को लेकर चर्चा में रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version