Video: दुल्हन और दूल्हे की जोड़ी ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

Video: दुल्हन और दूल्हे की वायरल जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स, तो कुछ ने समाज की सोच पर उठाए सवाल.

By Aman Kumar Pandey | April 18, 2025 10:19 AM
an image

Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियोज़ ऐसे होते हैं जो लोगों की भावनाओं को छू जाते हैं या फिर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इन दिनों एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की खूबसूरती और दूल्हे की सादगी ने सभी की नजरें अपनी ओर खींच ली हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के मंच पर खूबसूरत दुल्हन लाल लहंगे में सजी-धजी खड़ी है. वह बेहद आकर्षक लग रही है और उसके हाथों में वरमाला है. वहीं सामने खड़ा दूल्हा अपनी सामान्य रंगत और भारी शरीर के कारण कुछ लोगों को इस जोड़ी के मेल पर हैरानी हो रही है. दूल्हा पहले ही दुल्हन को वरमाला पहना चुका है और अब वह दुल्हन की ओर से वरमाला की प्रतीक्षा कर रहा है. जैसे ही वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर मजेदार और तीखे कमेंट्स देखने को मिले. एक यूजर ने लिखा, “ये तो सरकारी नौकरी का कमाल है!” वहीं दूसरे ने चुटकी ली, “दूल्हे की ज़मीन अब हाईवे पर आ गई होगी.”

हालांकि, जहां कुछ लोग मजाक बना रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इस जोड़ी को सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “प्यार में कभी रंग-रूप नहीं देखा जाता, ये कपल उसका जीता-जागता उदाहरण है.”यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarif_video नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: 35 साल की उम्र में पुरुष से बने किन्नर, लेकिन क्यों?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version