Earthquake In Pakistan: क्यों पाकिस्तान में आ रहे लगातार भूकंप? परमाणु टेस्ट की आशंका से सोशल मीडिया में खलबली

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में सोमवार को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पाक के पंजाब प्रांत में भूगर्भीय ‘फॉल्टलाइन’ के पास था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के निदेशक ओ पी मिश्रा ने यह जानकारी दी. इधर पाकिस्तान में लगातार आ रहे भूकंप से सोशल मीडिया में खलबली मच गई है. यूजर को आशंका है, कहीं परमाणु टेस्ट तो नहीं कर रहा पाकिस्तान?

By ArbindKumar Mishra | May 12, 2025 11:21 PM
an image

Earthquake In Pakistan: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीर जोंगल के पास दोपहर 1:26 बजे (भारतीय समयानुसार) आया. सोमवार का भूकंप तीन दिनों के अंतराल में पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि पड़ोसी देश में कुछ ‘असामान्य गतिविधि’ हो रही है.

भूकंप का केंद्र ‘मेन सेंट्रल थ्रस्ट’ के करीब था

भूकंप का केंद्र ‘मेन सेंट्रल थ्रस्ट’ के करीब था, जो एक भूगर्भीय ‘फॉल्टलाइन’ है. यह जगह भूकंपीय गतिविधि के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है. पाकिस्तान में 10 मई को लगातार दो भूकंप आए। उनमें से एक 4.7 तीव्रता का था जबकि दूसरे की तीव्रता चार थी. पिछले तीन दिन में आए भूकंपों ने सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है, जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले से लेकर इस्लामाबाद द्वारा परमाणु परीक्षण तक शामिल हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान में एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता लगभग उतनी ही है जितनी पहले (पिछले कुछ दिनों में) थी. क्या वे परमाणु परीक्षण कर रहे हैं?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह प्राकृतिक भूकंप नहीं है, बल्कि संभवतः पाकिस्तानी परमाणु स्थलों में परमाणु परीक्षण की घटना है?

एनसीएस ने सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे को किया खारिज

एनसीएस प्रमुख ने पाकिस्तान द्वारा किए गए संभावित परमाणु परीक्षणों के दावों को खारिज कर दिया. कहा, “परमाणु विस्फोटों की अलग पहचान होती है. प्राकृतिक भूकंप के दो चरण होते हैं, जबकि परमाणु विस्फोट का एक अलग चरण होता है. ऐसा परमाणु विस्फोट के बाद सतह पर होने वाले प्रतिध्वनि के कारण होता है सीस्मोग्राफ इसे स्पष्ट रूप से पहचान सकते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version