Jagdeep Dhankhar Resignation: 10 दिसंबर 2024 का वो दिन आपको जरूर याद होगा, जब देश में पहली बार किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ सदन में महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया था. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल के सांसदों ने तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था. हालांकि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उस प्रस्ताव को खारिज कर संकट टाल दिया. अब जब 221 दिन के बाद धनखड़ ने खुद पद से इस्तीफा दे दिया है, तो पूरा विपक्ष आंसुओं से विदाई दे रहा है. कांग्रेस पार्टी और उनके सांसद, जो अविश्वास प्रस्ताव में सबसे आगे खड़े थे, अब धनखड़ की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं.
72 साल में पहली पार विपक्ष की पार्टियों ने राज्य सभा में चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। ये दर्शाता है कि हालात कितने खराब हैं।
— Bhiwani Congress Sevadal (@SevadalBWI) December 10, 2024
आज सारी पार्टियां एक आवाज में कह रही हैं कि चेयरमैन साहब पक्षपात कर रहे हैं।
: @Jairam_Ramesh pic.twitter.com/htgb10Ahuh
धनखड़ पर जयराम रमेश के बदले सुर
जगदीप धनखड़ पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश हमेशा हमला बोलते रहे हैं. उनके कटु आलोचक रहे. जब विपक्ष ने महाभियोग का प्रस्ताव लाया था, तब जयराम रमेश ने धनखड़ की आलोचना करते हुए कहा था कि उपराष्ट्रपति को ‘अंपायर’ की तरह तटस्थ रहना चाहिए. रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘सभापति राज्यसभा की कार्यवाही जिस पक्षपातपूर्ण तरीके से संचालित कर रहे हैं, उसे देखते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन से जुड़े सभी दलों के पास उनके खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’ लेकिन अब जब धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है, तो जयराम रमेश के सुर बदल गए हैं. पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ की तारीफ करते हुए जयराम ने कहा, ‘‘धनखड़ जी ने हमेशा 2014 के बाद के भारत की तारीफ की, लेकिन साथ ही किसानों के हितों के लिए खुलकर आवाज उठाई. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में बढ़ते ‘अहंकार’ की आलोचना की और न्यायपालिका की जवाबदेही व संयम की जरूरत पर जोर दिया. मौजूदा ‘जी2’ सरकार के दौर में भी उन्होंने जहां तक संभव हो सका, विपक्ष को जगह देने की कोशिश की.’’ उन्होंने कहा कि धनखड़ नियमों, प्रक्रियाओं और मर्यादाओं के पक्के थे लेकिन उन्हें लगता था कि उनकी भूमिका में लगातार इन बातों की अनदेखी हो रही है. रमेश ने कहा कि धनखड़ का इस्तीफा उनके बारे में बहुत कुछ कहता है और साथ ही यह उन लोगों की नीयत पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है, जिन्होंने उन्हें उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचाया था.
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/b835BUGRoR
— ANI (@ANI) December 19, 2023
धनखड़ की नकल करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के भी बदले सुर
आपको वो दिन भी याद होगा, जब सोशल मीडिया पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो संसद भवन परिसर का था. जिसमें कल्याण बनर्जी जगदीप धनखड़ की नकल करते दिख रहे थे और उसके साथ विपक्ष के कई नेता भी दिख रहे थे. जब वो नकल कर रहे थे, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोबाइल से उनका वीडियो बनाते दिखे. बनर्जी की मिमिक्री को देखकर वहां मौजूद सभी सांसद ठहाका मारकर हंसते हुए भी दिखे. दरसअल शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में हंगामे की वजह से विपक्ष के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. सभी विपक्षी सांसद संसद भवन की सीढ़ियों पर बैठकर उसका विरोध कर रहे थे. उसी समय कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की नकल उतारी थी. अब जब धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, तो कल्याण बनर्जी के भी सुर बदल गए हैं. उन्होंने 21 जुलाई को एक्स पर उपराष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा था, “महोदय, हम ईश्वर से आपके चिरस्थायी स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करते हैं. आपकी कुशलता हमारी हार्दिक कामना और प्रार्थना है.”
इसे भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में उपराष्ट्रपति का पद खाली, कोई नहीं होगा कार्यवाहक?
इसे भी पढ़ें: ‘ना कोई स्पीच ना कोई फेयरवेल, फिर कैसे कह दें ऑल इज वेल?’ धनखड़ के इस्तीफे पर पवन खेड़ा का तंज
इसे भी पढ़ें: धनखड़ के वे बयान जिसने सबको हिलाकर रख दिया, जज, न्यायपालिका, ट्रंप यहां तक सरकार पर भी बरसे
धनखड़ पर कांग्रेस इतना प्यार क्यों लुटा रही?
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेसी नेताओं के आंसू बेवजह नहीं बह रहे. बल्कि इसके पीछे उनकी बड़ी रणनीति है. राजनीतिक पंडितों की मानें तो जिस तरह से बीजेपी ने हाल के दिनों में शशि थरूर पर प्यार लुटाया है, ठीक उसी तरह धनखड़ पर कांग्रेस के प्यार उमड़ रहे हैं. कांग्रेस धनखड़ का इस्तेमाल करना चाहती है, उनके बहाने सरकार पर तगड़ा हमला करना चाहती है. कांग्रेस को उम्मीद है कि धनखड़ भले ही अभी चुप्पी साध रखे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इस्तीफे पर जरूर बोलेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी