Budget 2023: इनकम टैक्स बढ़ाएगा आफत या देगा राहत?

वर्किंग वुमन हों या जॉबलेस युवा, किसान या बुजुर्ग, सभी को कुछ न कुछ सौगात चाहिए.

By Raj Lakshmi | January 30, 2023 5:06 PM
an image

आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. बजट से सभी उम्मीद लगाए हैं. वर्किंग वुमन हों या जॉबलेस युवा, किसान या बुजुर्ग, सभी को कुछ न कुछ सौगात चाहिए.सैलरी क्लास वाले तो अलग ही आस में हैं. आपकी उम्मीद पूरी हो, इसके लिए Prabhatkhabar.com बीते दो महीने से विशेष कवरेज कर रहा है. बजट 2023 एक फरवरी को पेश होगा. बजट को लेकर हर वर्ग में अलग-अलग उम्मीद है. सैलरी क्लास, महिलाओं और युवाओं के साथ किसानों के लिए सरकार कुछ खास ऐलान कर सकती है. जानिए हमारे एक्सपर्ट से-

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version