राहुल गांधी होंगे 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार ? जानें इस सवाल पर क्या बोले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

कमलनाथ ने एक साक्षात्कार में कहा कि राहुल गांधी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि पीएम पद का चेहरा भी होंगे. इसके एक दिन बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं कोई अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं कि मैं (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) घोषित कर दूं.

By Amitabh Kumar | December 31, 2022 5:19 PM
an image

इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त हैं. इस बीच उनके पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते मैं कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए. कांग्रेस को उनकी लीडरशिप में 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस की जीत लोकसभा चुनाव में निश्चित होगी.

कमलनाथ ने क्या कहा

इधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी कुछ इसी तरह की बात कही है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे. आपको बता दें कि इनके अलावा कई कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात कह चुके हैं.

राहुल गांधी ने क्या दी प्रतिक्रिया

तीन जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे फेज में निकलने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों का जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ये भटकाने वाली बात है जिसमें मीडिया को रुचि है.

कमलनाथ के बयान के बाद बघेल का बयान

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा था कि राहुल गांधी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे. इसके एक दिन बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं कोई अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं कि मैं (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) घोषित कर दूं. लेकिन कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के नाते आप पूछेंगे तो हां, राहुल गांधी जी को 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लाना चाहिए, उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए। हमें जीत हासिल होगी.

यहां चर्चा कर दें कि हाल के दिनों में यह पहली बार है, जब कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी के नाम की खुलकर पैरवी की है.

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि राज्य में उनकी सहयोगी कांग्रेस द्वारा अगले आम चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर जोर देने से उन्हें कोई समस्या नहीं है. नीतीश कुमार ने यह भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए ‘‘दावेदार नहीं’’ हैं. हालांकि, उन्होंने भाजपा विरोधी-दलों को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जतायी.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version