Watch Video : बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, पंप पर जाने से पहले पढ़ लें काम की बात

Watch Video : मध्य प्रदेश के भोपाल में आज से बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल या सीएनजी नहीं मिलेगी. यह फैसला जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है. देखें वीडियो में कि किस तरह का बैनर पंप में लगाया गया है.

By Amitabh Kumar | August 1, 2025 10:58 AM
an image

Watch Video : मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में शुक्रवार से आपको हो सकता है पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न मिले. दरअसल, इन दो शहरो में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ मुहिम चलाया जा रहा है. यदि आप बिना हेलमेट के पंप पर गए तो आपको पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. यह निर्देश 29 सितंबर तक लागू रहेगा. शुक्रवार सुबह एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी पंप की दीवार पर एक बैनर लगा रहा है. इस बैनर पर लिखा है कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. देखें वीडियो.

‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ मुहिम से एक दिन पहले यानी गुरुवार को हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई है. याचिका में इस आदेश को चुनौती दी गई है और इसे अव्यवहारिक और नागरिक अधिकारों के खिलाफ बताया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को कर सकती है.

आईएसआई मार्क हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को ही मिलेगा पेट्रोल

नई निर्देशों के अनुसार, भोपाल और इंदौर के सभी पेट्रोल और सीएनजी पंपों को बिना आईएसआई मार्क हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल न देने के आदेश दिए गए हैं. यह नियम 1 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक लागू रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

भोपाल में अकेले 192 पेट्रोल पंप हैं, जहां रोजाना 21 लाख लीटर से ज्यादा ईंधन की खपत होती है. इसमें से आधे से अधिक पेट्रोल होता है. प्रशासन के इस फैसले से अब ईंधन लेने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है. इसका मकसद दोपहिया चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का बेहतर तरीके से पालन करने के लिए प्रेरित करना है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी क्या कह रहे हैं?

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, “ग्राहक आपस में हेलमेट बदल लेते हैं. हम उनसे ऐसा न करने की अपील करते हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि वे हेलमेट पहनें. कई बार वे हमसे बहस भी करते हैं, लेकिन हम बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दे रहे हैं. हम सिर्फ नियमों का पालन कर रहे हैं.”

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1028_post_3636506
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version