Burnett Homeopathy: डॉ हैनिमैन की जन्मस्थली पर विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3 का आयोजन, बर्नेट होम्योपैथी ने की मेजबानी

Burnett Homeopathy: विश्व होम्योपैथी सप्ताह के अवसर पर जर्मनी के ऐतिहासिक शहर कोथेन में विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3 का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया.

By Pritish Sahay | April 17, 2025 6:07 PM
an image

Burnett Homeopathy: विश्व होम्योपैथी सप्ताह के अवसर पर जर्मनी के ऐतिहासिक शहर कोथेन में विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3 का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया भर से 200 से अधिक होम्योपैथी विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कोथेन को पारंपरिक और वैज्ञानिक होम्योपैथी का वैश्विक केंद्र माना जाता है. इस कार्यक्रम में अमेरिका, यूके, ब्राजील, सर्बिया, नीदरलैंड और भारत समेत कई देशों के प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे. प्रमुख प्रतिभागियों में डॉ. लोरी ग्रॉसमैन (अध्यक्ष, नेशनल सेंटर फॉर होम्योपैथी, यूएसए), प्रो. रोनाल्ड मोरी (यूके), डॉ. नितीश दुबे (सीएमडी, हरिओम होमियो, भारत) और प्रो. डॉ. डोर्ली (ब्राजील) के नाम शामिल हैं.

कार्यक्रम की खास बातें

  • बर्नेट होम्योपैथी की पहल पर जर्मनी में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सम्मेलन
  • जर्मनी के कोथेन में बर्नेट होम्योपैथी की मेज़बानी में जुटे वैश्विक होम्योपैथिक विशेषज्ञ
  • बर्नेट होम्योपैथी ने जर्मनी में होम्योपैथी के अंतरराष्ट्रीय मंच को किया सशक्त
  • जर्मनी में बर्नेट होम्योपैथी द्वारा आयोजित सम्मेलन में 200 से अधिक चिकित्सकों की भागीदारी
  • जर्मनी के कोथेन में आयोजित विश्व होम्योपैथी सम्मेलन में डॉ. नितीश दुबे ने भारत का प्रतिनिधित्व किया
  • डॉ. नितीश दुबे ने वैश्विक होम्योपैथी संवाद को मजबूत करने में निभाई अहम भूमिका

डॉ. हैनिमैन के ऐतिहासिक निवास और क्लिनिक का भ्रमण

आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को डॉ. हैनिमैन के ऐतिहासिक निवास और क्लिनिक का भ्रमण कराने का अवसर मिला. इसके साथ ही यूरोपियन लाइब्रेरी ऑफ होम्योपैथी में हुए संवाद सत्रों में शैक्षणिक और अनुसंधान-आधारित चर्चाएं की गईं, जिससे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बल मिला. सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण पुरस्कार समारोह रहा, जिसमें 60 से अधिक होम्योपैथी चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन और कोथेन के संसद सदस्य बास्टियन बर्नहैगन भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड बना सहयोगी

कार्यक्रम का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया. यह संस्था शिक्षा, अनुसंधान और वैश्विक साझेदारी के माध्यम से होम्योपैथी के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही है. संस्था के सीएमडी डॉ. नितीश दुबे ने यूरोपीय होम्योपैथी संस्थानों, विस होम्योपैथी, हाउस ऑफ हैनिमैन और डॉ. स्टेफनी जाह्न को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. कोथेन में हुआ यह सम्मेलन न केवल होम्योपैथी के विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित हुआ, बल्कि यह वैश्विक समुदाय के बीच आपसी समन्वय और साझा दृष्टिकोण को भी उजागर करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version