गुजरात के भावनगर के पास है पालिताना
गुजरात के भावनगर जिले के पालिताना नामक एक शहर है जहां मांसाहारी पूरी तरह से प्रतिबंधित है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह दुनिया का पहला शहर है जो पूरी तरह से शुद्ध है. सरकार ने यहां साल 2014 से जानवरों को मारने पर रोक लगा दिया था. उसके बाद से ही यहां पर मांसाहरी खाना बंद है. अब यह शहर दुनिया में अपनी पहचान बना लिया है. पालिताना जैन धर्म का पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां 800 से अधिक मंदिर है.
मुनियों की मांग पर प्रशासन का सकारात्मक रुख
जैन मुनियों के अथक प्रयासों और शांतिपूर्ण विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया और पालिताना में करीब 250 मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया. जैन धर्म में प्रत्येक जीव चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो – एक आत्मा से युक्त माना जाता है. ऐसे में जीवों की हत्या को घोर पाप और अपराध समझा जाता है. मुनियों का कहना था कि एक धर्मस्थल के आसपास इस प्रकार की दुकानों की मौजूदगी, न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि क्षेत्र के पवित्र वातावरण को भी दूषित करती है.
अब अन्य शहर भी इस राह पर
पालिताना में शुरू हुई यह पहल अब केवल एक शहर तक सीमित नहीं रही. राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़ और अहमदाबाद जैसे शहरों ने भी इस सोच को अपनाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मांसाहारी भोजन की बिक्री और खुले में पकाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.