मोदी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी उठाए सवाल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में विदेश और वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल चुके यशवंत सिन्हा ने अनुसूचित जाति (एससी) और जनजाति (एसटी) मोदी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति एक विशेष समुदाय से आते हैं. इसका अर्थ यह तो नहीं कि इससे उस समुदाय के लोगों को इसका फायदा मिला है.
राष्ट्रपति चुनाव पहचान नहीं, विचारधारा का मुकाबला है
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि राष्ट्रपति चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का है. उन्होंने कहा कि यह पहचान का नहीं, विचारधारा का मुकाबला है. उन्होंने कहा कि किसी समुदाय को कोई एक व्यक्ति ऊपर उठ जाता है, तो पूरा समुदाय ऊपर नहीं उठ जाता. पिछले पांच साल से जो राष्ट्रपति हैं, वे भी एक विशेष समुदाय से आते हैं. क्या उनके समुदाय की सभी समस्याओं का समाधान हो गया?
मौजूदा वक्त में पंगु हो गया है प्रजातंत्र
यशवंत सिन्हा ने कहा कि मेरे नाम की घोषणा द्रौपदी मुर्मू से पहले हुई थी. राष्ट्रपति पद इतनी गरिमा का पद होता है कि बेहतर यह होता कि सबकी सहमति वाला एक उम्मीदवार होता. सरकार ने सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में प्रजातंत्र पंगु हो गया है. इससे भी बड़ी बात है कि सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. ऐसा तो कभी नहीं हुआ था कि देश के बड़े-बड़े नेता ईडी के दफ्तर में पहुंच रहे हैं और 50 घंटे से अधिक पूछताछ हो रही है. सरकार की मंशा जांच करना नहीं है, बल्कि बेइज्जत करना है.