Yoga: योग के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए शुरू होगा  ‘योग अनप्लग्ड’ कार्यक्रम

इस बार आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए युवा-केंद्रित पहल 'योग अनप्लग्ड' को अग्रणी योग संस्थानों द्वारा अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया. विश्व के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित योग संस्थानों में से एक कैवल्यधाम ने 'योग अनप्लग्ड' को अपना समर्थन दिया है. इसके तहत युवाओं के लिए योग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत संस्थान अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण मुफ्त में मुहैया करा रहा है.

By Vinay Tiwari | May 17, 2025 6:09 PM
an image

Yoga: देश-विदेश में हाल के वर्षों में योग को लेकर जागरूकता बढ़ी है. सरकार योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रही है. देश में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का काम शुरू किया. इस बार आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए युवा-केंद्रित पहल ‘योग अनप्लग्ड’ को अग्रणी योग संस्थानों द्वारा अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया. विश्व के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित योग संस्थानों में से एक कैवल्यधाम ने ‘योग अनप्लग्ड’ को अपना समर्थन देते हुए युवा केंद्रित कई प्रभावशाली पहल शुरू की हैं.

इसके तहत युवाओं के लिए योग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत संस्थान अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण मुफ्त में मुहैया करा रहा है. इसका मकसद देश भर के छात्रों और युवाओं के लिए योग को सुलभ बनाना है. साथ ही कैवल्यधाम योग कनेक्ट कार्यक्रम में भी शिरकत करेगा. यह एक वर्चुअल वैश्विक शिखर सम्मेलन है, जिसमें प्रमुख योग विशेषज्ञ शामिल होंगे और यह योगिनार नामक एक ऑनलाइन पेशकश है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में नये और आकर्षक तरीके से युवाओं को जोड़ने वाली पहल को शामिल किया गया है. 

इस बार क्या होगा खास


वर्ष 1924 में स्वामी कुवलयानंद द्वारा स्थापित कैवल्यधाम महर्षि पतंजलि के योग सूत्रों में वर्णित योग के शुद्ध सिद्धांतों का पालन करता है. कैवल्यधाम की स्थापना योग परंपरा को विज्ञान के साथ मिलाने के विशिष्ट उद्देश्य से की गयी थी ताकि इस ज्ञान को विश्व के लिए प्रासंगिक और सुलभ बनाया जा सके. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में एक लाख स्थानों पर समन्वित योग प्रदर्शन किया जायेगा. 

योग बंधन के तहत भारत और साझेदार देशों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने, योग पार्क के तहत दीर्घकालिक सामुदायिक सहभागिता के लिए समर्पित योग पार्कों का विकास करने, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों व्यक्तियों और वंचित वर्गों के लिए समावेशी योग कार्यक्रम, सार्वजनिक स्वास्थ्य में योग की भूमिका पर एक दशकीय प्रभाव अध्ययन, एक आभासी वैश्विक योग शिखर सम्मेलन जिसमें प्रसिद्ध विशेषज्ञ और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर शामिल होंगे का आयोजन, एक सतत पहल जिसमें योग को वृक्षारोपण और पर्यावरण सफाई अभियान के साथ जोड़ने पर जोर, युवा-केंद्रित कार्यक्रम जो भावी पीढ़ी को योग अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे, योग महाकुंभ के तहत 10 शहरों में एक सप्ताह तक चलने वाला योग महोत्सव जिसका समापन एक भव्य समारोह के रूप में होगा जैसे कार्यक्रम होंगे. 

समग्र स्वास्थ्य के लिए आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के साथ योग को एकीकृत करने वाला 100 दिवसीय अभियान भी चलाया जायेगा. आयुष मंत्रालय, भारत और विश्व भर के व्यक्तियों, संस्थाओं और समुदायों को स्वास्थ्य के इस व्यापक आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. 21 जून 2025 को योग की परिवर्तनकारी शक्ति का उत्सव मनाने और एक स्वस्थ, अधिक सामंजस्यपूर्ण जीवन शैली को अपनाने के लिए सभी को साथ लाने की पहल होगी.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version