Youtuber Jyoti Malhotra : क्या चीन के लिए भी जासूसी करतीं थीं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

Youtuber Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे. यह दावा हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने किया. उन्होंने कहा कि वह चीन की भी यात्रा कर चुकीं हैं.

By Amitabh Kumar | May 19, 2025 6:28 AM
an image

Youtuber Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के दो दिन बाद, हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंट (पीआईओ) उसे भारत के खिलाफ तैयार कर रहे थे, ताकि उसे यूज किया जा सके. उन्होंने खुलासा किया कि मल्होत्रा ​​कई बार पाकिस्तान गई, जिनमें पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले की यात्रा भी शामिल है. उन्होंने चीन की भी यात्रा की थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी सावन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने हरियाणा पुलिस को सूचित किया है कि पीआईओ सॉफ्ट नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से लोगों की भर्ती कर रहे हैं. शुक्रवार को गिरफ्तार की गई मल्होत्रा ​​को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष हुआ. इस दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में ज्योति मल्होत्रा थी. मल्होत्रा ​​के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी.

ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है ज्योति मल्होत्रा

एसपी सावन ने हरियाणा के हिसार में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘निश्चित रूप से, वे उसे ‘अपने सम्पर्क’ के रूप में तैयार कर रहे थे. वह (मल्होत्रा) यूट्यूब पर सक्रिय अन्य ‘इन्फ्लूएंसर’ के संपर्क में थी. वे भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्तियों के संपर्क में थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह भी (एक तरह का) युद्ध है, जिसमें वे इन्फ्लूएंसर को अपने साथ जोड़कर अपने नैरेटिव को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं.’’ पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली 33 साल की मल्होत्रा ​, ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है. पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version