कौन है यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ? ज्योति मल्होत्रा की है दोस्त, जासूसी करने का शक

Youtuber Priyanka Senapati : ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पर भी जासूसी का शक है. वह ज्योति मल्होत्रा ​​से अपने संबंधों को लेकर जांच के घेरे में आ गई हैं, जिन पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ जानकारी साझा करने का आरोप है.

By Amitabh Kumar | May 19, 2025 7:08 AM
an image

Youtuber Priyanka Senapati : ट्रैवल वीडियो के लिए प्रसिद्ध यूट्यूबर प्रियंका सेनापति की साथी क्रिएटर ज्योति मल्होत्रा ​​से जुड़े एक मामले में जांच की जा रही है, जिन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है. प्रियंका तीन-चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर की यात्रा पर गई थी. उसकी ज्योति के साथ दोस्ती हो गई थी. पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रियंका की सभी एंगल से जांच की जा रही है और एजेंसियां ​​ज्योति के साथ उसके संबंधों के अलावा करतारपुर कॉरिडोर की उसकी यात्रा की जांच कर रही हैं.

प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी. मुझे ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं थी जिसका उस पर आरोप लगाया गया है. अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं होती.” आगे उन्होंने लिखा, “अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. राष्ट्र सर्वोपरि है. जय हिंद…”

प्रियंका सेनापति कौन हैं?

पुरी की रहने वाली प्रियंका सेनापति कंटेंट क्रिएटर के यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं. वह ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों में घूमने-फिरने के वीडियो पोस्ट करती हैं. 25 मार्च को प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर “पाकिस्तान में ओडिया लड़की … करतारपुर कॉरिडोर गाइड… ओडिया व्लॉग” शीर्षक से अपनी पाकिस्तान यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया था.

प्रियंका सेनापति जांच के घेरे में

ज्योति मल्होत्रा ​​से प्रियंका सेनापति के संबंध के कारण वे जांच के घेरे में आ गई हैं, जिन पर जासूसी का आरोप है. पुरी की यात्रा के दौरान ज्योति मल्होत्रा ​​को प्रियंका ने जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया था. प्रियंका सेनापति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह पुरी स्थित अपने घर में ही हैं. उनके पिता ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ज्योति मल्होत्रा ​​और प्रियंका की पाकिस्तान यात्रा से उनके संबंध के बारे में उनसे पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra : क्या चीन के लिए भी जासूसी करतीं थीं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

मामले के संबंध में उसके पिता ने कहा, “मुझे कुछ भी पता नहीं था. हाल ही में मुझे पता चला कि ज्योति मल्होत्रा ​​को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मेरी बेटी प्रियंका एक यूट्यूबर है और वह ज्योति के संपर्क में आई थी, जो सितंबर 2024 में पुरी आई थी. मुझे नहीं पता कि ज्योति कहां रहती थी. वह हमारे घर नहीं आई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version