पायलट वाहन के हॉर्न से परेशान यूट्यूबर ने प्रियंका गांधी के काफिले का रोका, गिरफ्तार

Priyanka Gandhi Convoy: कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के काफिले को एक यूट्यूबर ने रोक दिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

By ArbindKumar Mishra | March 31, 2025 7:44 PM
an image

Priyanka Gandhi Convoy: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के काफिले को एक यूट्यूबर ने अचानक रोक दिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने उस यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ भी दिया गया.

प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने वाला यूट्यूबर कौन है?

प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने वाले यूट्यूबर को नाम अनीश अब्राहम है. वो एलानाडू का रहने वाला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मन्नुथी पुलिस ने घटना के सिलसिले में अनीश अब्राहम को हिरासत में लिया और बाद में उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया. उसकी कार जब्त कर ली गई है.

पायलट गाड़ी के हॉर्न से परेशान हो गया था शख्स, रोक दिया काफिला

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे मन्नुथी बाईपास जंक्शन पर हुई, जब प्रियंका अपने निर्वाचन क्षेत्र और मलप्पुरम जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वंदूर, मलप्पुरम से कोच्चि हवाई अड्डे जा रही थीं. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रियंका गांधी की सुरक्षा में शामिल वाहन के हॉर्न बजाने से नाराज होकर अपनी कार काफिले के सामने रोक दी. जब मन्नुथी के उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल ने अवरोध को हटाने का प्रयास किया, तो वह कथित तौर पर उनसे झगड़ा करने लगा.

पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानबूझकर काफिले में घुसने, लोगों की जान खतरे में डालने और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version