Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir: पीएम मोदी आज करेंगे जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, लद्दाख जाना होगा आसान
Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे.
By ArbindKumar Mishra | January 13, 2025 6:45 AM
Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गगनगीर में सुरंग के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच मुख्य सड़क संपर्क बंद कर दिया गया है. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल लिया है.
शार्पशूटर को किया गया तैनात
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर संवेदनशील स्थानों पर ‘शार्पशूटर’ तैनात किये गये हैं, जबकि ड्रोन सहित हवाई और तकनीकी निगरानी भी की जा रही है. इलाके पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है. पिछले साल 20 अक्टूबर को गगनगीर में सुरंग के पास आतंकवादी हमले में एक स्थानीय डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी.