ओबामा की मेहमाननवाजी से लाभ नहीं
पुष्पेश पंत वरिष्ठ स्तंभकार इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि पहले इराक, फिर लीबिया और सीरिया को तबाह कर तथा अफगानिस्तान में अमेरिका के अनगिनत मूर्खताभरे सामरिक फैसलों की वजह से ही तालिबान रक्तबीज इतने खूंखार बन सके हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदेशी मेहमान की आवभगत की परंपरा पुरानी है. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 5:57 AM