प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में 220 परियोजनाओं का शिलान्यास प्रदेश की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण अध्याय है. इन परियोजनाओं पर 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आयेगा. जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष की अपनी पहली यात्रा में जिन परियोजनाओं के प्रारंभ की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की है, वे स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर आदि से संबंधित हैं. प्रदेश के भीतर और शेष भारत से आवागमन सुगम करने की दिशा में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना एक बड़ी पहल है. इसके अंतर्गत निर्मित बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. इस रेलमार्ग की लंबाई 185.66 किलोमीटर है और इसमें 20 स्टेशन हैं. यातायात सुविधाओं में विस्तार की प्रशंसा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी की है. उन्होंने कहा है कि विभिन्न मार्गों के बनने से लोगों, पर्यटकों तथा व्यवसायियों को बहुत लाभ होगा. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है और जैसा कि उन्होंने स्वयं रेखांकित किया है, 2019 में अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद योजनाओं एवं कार्यक्रमों को बड़ी गति मिली है. आज प्रदेश में दो आईआईटी और दो एम्स स्थापित हो चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें