अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान को रणनीतिक मदद देने से इनकार करते हुए भारत के साथ सहयोग का जो वादा किया है, वह महत्वपूर्ण है. दरअसल एक समय अफगानिस्तान को संचालित करने वाले पाकिस्तान के वहां की तालिबान सरकार से अच्छे रिश्ते नहीं हैं, जिसकी वजह पाक तालिबान हैं. तालिबान ने पिछले सप्ताह पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा था कि ऐसे हमले पूरी क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और हमलावरों को सजा मिलनी ही चाहिए. पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से घेरने के उद्देश्य से ही विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने काबुल में कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की. बैठक में भारत ने अफगानिस्तान के प्रति अपने समर्थन को दोहराया और भारत-अफगानिस्तान संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी जतायी गयी. भारत ने कहा कि वह अफगानिस्तान में ठप पड़ी पहलों को पुनर्जीवित करेगा. जबकि मुत्ताकी ने अफगानिस्तान में उपलब्ध अनुकूल निवेश अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया. बैठक में द्विपक्षीय राजनीतिक संबंधों, व्यापार, पारगमन और हाल की क्षेत्रीय राजनीतिक प्रगति पर चर्चा हुई.
संबंधित खबर
और खबरें