Suspense Thriller Web Series: अगर आप हैं स्पाई-थ्रिलर के शौकीन, तो देखिए ये 8 वेब सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट

अगर आप रोमांटिक या एक्शन वेब सीरीज देखकर बोर हो चुके हैं और अब कुछ इंटरेस्टिंग कहानियों वाली वेब सीरीज देखना चाहते हैं. तो ये है कुछ स्पाई थीम पर आधारित वेब सीरीज जिसे देखकर आपको काफी मजा आएगा. तो आइए देखते हैं कौन सी हैं वो शानदार वेब सीरीज.

By Divya Keshri | January 30, 2024 7:43 AM
an image

मनोज बाजपेयी स्टारर दै फैमिली मैन शानदार वेब सीरीज एक सीक्रेट एजेंट की कहानी है जो अपने काम को मैनेज करते हुए अपने फैमिली को भी मैनेज करता है. इस शो में मनोज को अपने बच्चों के लिए काफी भावुक दिखते है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

2019 में रिलीज हुई इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड एक नोवेल की कहानी पर आधारित है. इस सीरीज में इमरान एक स्पाई के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये सीरीज एक्शन से भरपूर है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मानव विज, रजत कपूर और अरबाज खान स्टारर वेब सीरीज तनाव एक इसराइली वेब सीरीज पर आधारित है. इस सीरीज में पाकिस्तान के आतंकवादियों और एक स्पेशल टास्क ग्रुप के बीच के भिड़ंत को दिखाया गया है. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

प्रकाश राज और आदिल हुसैन स्टारर ये सीरीज मुखबिर (द स्टोरी ऑफ स्पाइ) मलोय कृष्णा धर की एक किताब पर आधारित है. 8 एपिसोड्स की इस वेब सीरीज में मुखबिर नामक एक स्पाई की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

2021 में रिलीज हुई काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज बॉम्बे में हुए एक ब्लास्ट के नेपाल के काठमांडू से कनेक्शन को दिखाती है. इस सीरीज को आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, और शोभिता धुलीपाला स्टारर द नाइट मैनेजर वेब सीरीज एक शानदार स्पाई सीरीज है जिसकी कहानी आप के दिमाग को घुमाकर रख सकती है. इस बेहतरीन सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

के के मेनन और विनय पाठक स्टारर वेब सीरीज स्पेशल ओपीएस एक शानदार स्पाई थ्रिलर है. इस सीरीज में एक रॉ एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो 5 लोगों की टीम के साथ मिलकर भारत पर हुए एक हमले के पीछे के आतंकवादी को ढूंढते हैं. इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अपूर्वा लखिया की निर्देशित वेब सीरीज क्रैकडाउन 2 एक प्लेन हाईजैक के ऊपर आधारित है. इस कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जो ऑडियंस को चौंका कर रख देता है. इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version