Aarya Season 3 OTT: सुष्मिता सेन की आर्या इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं सीरीज

Aarya Season 3 OTT: आर्या का बहुप्रतीक्षित अंतिम सीजन रिलीज हो चुका है. सुष्मिता सेन का शक्तिशाली प्रदर्शन एक बार फिर वेब सीरीज में दर्शकों को देखने मिलेगा. चार साल पहले शो की शुरुआत हुई थी. चलिए आपको बताते हैं आप इसे कहां देख सकते है.

By Divya Keshri | February 10, 2024 1:44 PM
an image

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या सीजन 3 रिलीज हो गई है. जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, इसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हो गए थे.

आप आर्या सीजन 3 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है. चार साल पहले शो की शुरुआत के बाद से एक्ट्रेस ने अपने किरदार आर्या की विरासत को बखूबी निभाया है.

सिकंदर खेर आर्या 2 भाग 1 में नजर नहीं आए थे. इस सीजन वो आर्या के आखिरी एपिसोड में दौलत के रूप में वापस लौटते दिखे. उनकी हीरो वाली एंट्री आपको पसंद आएगी.

आर्या 2020 में ओटीटी पर आई थी और इसे जल्द ही यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो गई. इस शो ने सुष्मिता सेन के काफी समय बाद वापसी की. साथ ही ओटीटी पर डेब्यू भी किया.

आर्या एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा है, जिसे राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा सह-निर्मित और निर्देशित है. यह सीरीज पेनोजा नामक डच नाटक सीरीज पर आधारित है. सुष्मिता सेन के अलावा आर्या सीजन 3 पार्ट 2 में सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, वीरेन वजीरानी, प्रत्यक्ष पंवार ने काम किया है.

आर्या अंतिम सीजन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था, ”इस किरदार को निभाने से मुझे जितना मैंने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक मिला है. मैं इस किरदार के गहन विकास और उस कहानी का अनुभव करने के लिए रोमांचित हूं जिसने मेरे दिल को इतनी गहराई से छू लिया है.”

पिंकविला के साथ एक बातचीत के दौरान, सुष्मिता ने आर्या 3 में अपने किरदार को लेकर कहा, “चाहे आप अपने जीवन के अधिकांश रोल्स में कितने ही इम्परेफक्ट क्यों ना हो. जो लोग आपसे प्यार करते हैं और जिन्हें आप अपना कहते हैं, वो आपको ऊपर उठाते हैं.

सुष्मिता ने आगे कहा, कहते हैं कि आप अभी भी इसमें अच्छे हैं, भले ही आप नहीं हैं. लेकिन जब वे आपको यह बताने का निर्णय लेते हैं कि आप इसमें बुरे हैं, तो आपकी दुनिया बिखर जाती है.

सुष्मिता सेन पिछली बार वेब सीरीज ताली में नजर आई थी. ताली का निर्माण अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार द्वारा किया गया था. इसमें एक्ट्रेस का रोल काफी दमदार था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version