Amitabh Bachchan: बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या से ज्यादा कमाते हैं बिग बी, हर महीने घर लाते हैं इतने करोड़

Amitabh Bachchan 81st Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन आज है. बिग बी 11 अक्टूबर को 81 साल के हो गए. फिल्मों के अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय से ज्यादा कमाई करते हैं.

By Divya Keshri | October 11, 2023 11:53 AM
feature

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए.

अमिताभ बच्चन 81 साल के उम्र में भी अपने करियर में धमाल मचा रहे हैं. वो अपने घर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेंबर है.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बी हर महीने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. उनकी सालाना कमाई 60 करोड़ के आसपास है. उनकी नेटवर्थ कथित तौर पर 3390 करोड़ के आसपास है.

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन सालाना 24 करोड़ रुपये और हर महीने लगभग 2 करोड़ रुपए कमाते हैं. हाल ही में वो सयामी खेर के साथ मूवी घूमर में नजर आए थे.

बिग बी की बहू ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 823 करोड़ है. एक्ट्रेस प्रति फिल्म 10 करोड़ लेती हैं और सभी एंडोर्समेंट के बाद उनकी सालाना कमाई 50 करोड़ सालाना है.

अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन की कुल संपत्ति कथित तौर पर 640 करोड़ है. हाल ही में वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी.

अमिताभ बच्चन अगली बार ब्रह्मास्त्र भाग 2 और 3 में दिखाई देंगे. वह प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत कल्कि 2989AD का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

इन दिनों अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं. शो में वो कंटेस्टेंट के संग हंसी-मजाक करने से पीछे नहीं हटते. साथ ही अपनी लाइफ के किस्से भी शेयर करते है.

1969 से 1973 तक, अमिताभ बच्चन ने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं. जिसके बाद उन्होंने जंजीर फिल्म में काम किया था और ये हिट हुई थे. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

संघर्ष के शुरुआती दिनों में, उन्हें महमूद ने आश्रय दिया और उन्हें अपने घर में रहने के लिए जगह दी. उन्होंने किसी भी अन्य अभिनेता की तुलना में अधिक दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं. ‘महान’ में उनका ट्रिपल रोल था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version