ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच BIG B ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कई बड़े सेलेब्स के बच्चे परफॉर्म करते नजर आए. इसमें आराध्या बच्चन, अबराम खान, तैमूर अली खान जैसे स्टार किड्स शामिल है. उनके वीडियोज ने लोगों का ध्यान खींचा. अब अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती के परफॉर्मेंस की तारीफ की.

By Divya Keshri | December 19, 2023 10:08 AM
an image

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने एक ड्रामा में परफॉर्म किया. आराध्या के एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की.

आराध्या का परफॉर्मेंस देखने के लिए ऐश्वर्या, ऐश्वर्या की मां,अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन आए थे. स्टारकिड के परफॉर्मेंस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अमिताभ बच्चन अपनी पोती की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही आपके साथ रहूंगा .. आराध्या के स्कूल में कॉन्सर्ट और उसके प्रदर्शन को देखने में व्यस्त .. यह हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का क्षण है .. मंच पर पूरी तरह से स्वाभाविक नन्ही बच्ची – अच्छा अब थोड़ा नहीं..तो बाद में.

ऐश्वर्या अपनी बेटी के स्टेज पर परफॉर्म करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आईं. उसके परफॉर्मेंस से एक्ट्रेस काफी खुश दिखी. ऐश्वर्या के अपनी बेटी को प्यार से चूमती और गले लगाते वीडियो भी वायरल हुआ था.

बता दें कि कुछ समय से कुछ दिनों से ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का उनके ससुराल वालों के संग कुछ अनबन चल रहा है. जिसके बाद खबर आई कि एक्ट्रेस ने जलसा छोड़ दिया है.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या अभी भी बच्चन परिवार के साथ रहती हैं. वह अमिताभ बच्चन के जलसा के बगल वाले बंगले में रह रही हैं, जो अंदर से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

आराध्या बच्चन एक पॉपुलर स्टारकिड है. अक्सर उसके वीडियोज और क्यूट तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

अभिषेक-ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों माता-पिता बने और उनकी बेटी का नाम आराध्या है.

अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म गणपत में नजर आए थे, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के दादा के रोल में दिखे थे. टाइगर के अपोजिट इसमें कृति नजर आई थी. हालांकि फिल्म पिट गई थी.

अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो कौन बनेग करोड़पति 15 को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा बिग बी प्रोजेक्ट-के को लेकर लगातार सुर्खियों में है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version