Bharat Jodo Yatra से जुड़े एक्टर अमोल पालेकर, राहुल गांधी बोले- देश की आवाज बुलंद करने के लिए शुक्रिया

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस रिया सेन शामिल हुई थी. अब इस अभियान को फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का समर्थन मिल गया है.

By Divya Keshri | November 20, 2022 11:19 AM
feature

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर नजर आए. राहुल गांधी ने उनके साथ तसवीरें शेयर कर लिखा, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसका निर्वहन करने के लिए आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर जी अपनी पत्नी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. देश की आवाज बुलंद करने के लिए आपका धन्यवाद.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अमोल पालेकर अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. बता दें कि इसमें अबतक बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन, पूजा भट्ट भी शामिल हो चुकी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर के टॉप, ब्लैक जींस और सनग्लासेस लगाए दिखी थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक्टर सुशांत सिंह हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर कर लिखा था, मैंने सोचा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है, क्या मुझे इसमें शामिल होना चाहिए या नहीं. लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि यह भारत की यात्रा है, जो देश को एकजुट होने की बात करती है.’ 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा फिल्ममेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी बन चुकी है. राहुल से कदम से कदम मिलाकर एक्ट्रेस चलती नजर आई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version