जावेद अख्तर के Animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

रणबीर कपूर की रिवेंज-क्राइम ड्रामा एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जोरदार रिस्पांस मिला. मूवी को लेकर जावेद अख्तर ने ऐसा कुछ कहा था, जिसपर मेकर्स का जवाब आया है.

By Divya Keshri | January 8, 2024 4:44 PM
an image

रणबीर कपूर की रिवेंज-क्राइम ड्रामा एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कई नये रिकॉर्ड बना डाला. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला और इसने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) के 9वें संस्करण में जावेद अख्तर ने एनिमल की आलोचना की. उन्होंने मूवी में विवादास्पद ‘मेरे जूते चाटो’ सीन के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे की ‘तू मेरे जूते चाट’. अगर एक आदमी कहे की’ ‘औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है’, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट हो, तो ये बड़ी खतरनाक बात है”.

अब एनिमल के मेकर्स ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, आपकी क्षमता का लेखक एक प्रेमी के विश्वासघात को नहीं समझ सकता (जोया और रणविजय के बीच) तो आपकी सारी कलाएं बड़ी झूठी हैं.

आगे मेकर्स ने लिखा, यदि कोई महिला (प्यार के नाम पर एक पुरुष द्वारा धोखा दी गई और मूर्ख बनाई गई) कहती तो कहती “मेरे जूते चाटो” “तो फिर आप लोग इसे नारीवाद कहकर जश्न मनाते.

मेकर्स ने ये भी लिखा कि, प्रेम को लिंग की राजनीति से मुक्त होने दीजिए. चलो बस उन्हें प्रेमी कहते हैं. प्रेमी ने धोखा दिया और झूठ बोला. प्रेमी ने कहा मेरा जूता चाटो. पीरियड.

जावेद अख्तर ने ये भी कहा था, “एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा, सिनेमा देखने वालो की है. ये आपकी जिम्मेदारी है. ये आप तय करेंगे कि किस तरह फिल्में बनेंगी, और कैसी फिल्में नहीं बनेंगी.

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 36 दिन हो चुके हैं.

संदीप द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक बेटे और पिता के बदलते रिश्ते को दिखाया गया है. इसमें अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

एनिमल सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है. इसकी 201 मिनट की अवधि है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक नोट साझा किया. फिल्म को सफल बनाने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने “हैप्पी न्यू ईयर” शब्दों के साथ एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार का पोस्टर शेयर किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version