Arbaaz Khan ने Sshura Khan संग शेयर की निकाह सेरेमनी की इनसाइड तसवीरें, साथ दिखा पूरा खान परिवार, PHOTOS

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने रविवार को मुंबई के बांद्रा में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली. अरबाज ने ये शादी अपनी बहन अर्पिता खान के घर की. शादी की तसवीरें धीरे-धीरे सामने आ रही है. अब एक्टर ने नयी फोटोज फैंस के लिए पोस्ट की है.

By Divya Keshri | December 26, 2023 1:36 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और शूरा खान ने अचानक शादी करके फैंस को चौंका दिया. दोनों ने रविवार को मुंबई के बांद्रा में अर्पिता खान के घर निकाह किया.

अरबाज खान और शूरा खान की कुछ तसवीरें सामने आई थी, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी की आंखों में खोए दिखे थे. साथ में दोनों काफी अच्छे और प्यारे लग रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने नयी तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह आप है. यह मैं हूं. ये हम हैं. इसमें पठानी सूट में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं.

अरबाज ने निकाह समारोह की इनसाइड फोटोज पोस्ट की है. काजी दोनों का निकाह करवाते दिख रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन काफी खुश नजर आ रहे हैं. तसवीर में अरबाज के माता-पिता, सलीम खान और सलमा खान, बेटे अरहान खान दिख रहे हैं.

इस तसवीर में अरबाज खान की पूरी फैमिली दिख रही है. फोटो में सलमान खान, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, सोहेल खान, हेलेन सहित कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं.

फोटो में अरबाज खान के बेटे अरहान खान दिख रहे हैं. तसवीरों पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें शादी के लिए बधाई दे रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज की पहली मुलाकात शूरा से उनकी लेटेस्ट फिल्म, पटना शुक्ला पर काम करने के दौरान हुई. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुआ और फिर प्यार हो गया.

अरबाज और शूरा की शादी में रवीना टंडन, फराह खान, संजय कपूर, रिधिमा पंडित, रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया देशमुख शामिल हुए.

अरबाज खान ने शूरा से दूसरी शादी की है. इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से शादी किया था. मलाइका और अरबाज ने साल 2017 में तलाक ले लिया था.

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है. दोनों अक्सर रोमांटिक तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version